India vs Bangladesh 2nd T20I: Mohammad Naim departs, Washington Sundar strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-11-07 111

Mohammad Naim departs for 36, The Bangladesh opener wanted to hit Washington Sundar for a six over mid wicket but he ended up giving a straight catch to Shreyas Iyer. After 10.3 overs, the visitors are 83 for the loss of two wickets.

10.3 ओवर में बांग्लादेश को मोहम्मद नईम के रूप में दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने नईम को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। नईम ने 31 गेंदों में पांच चौके की मदद से 36 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने सौम्या सरकार के साथ 23 रन की साझेदारी की। इसके ठीक बाद चहल ने टीम इंडिया को बड़ी और तीसरी सफलता दिलाई। पिछले मुकाबले में नाबाद 60 रन की शानदार पारी खेलने वाले मुश्फिकुर रहीम (4) को चहल ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

#IndiavsBangladesh #2ndT20I #WashingtonSundar #MohammadNaim